टेढ़े लिंग के क्या नुक्सान है , क्या होने वाले बच्चे का लिंग भी टेढ़ा हो सकता है
टेढ़े लिंग के क्या नुक्सान है , क्या होने वाले बच्चे का लिंग भी टेढ़ा हो सकता है
बहुत से पुरुषों का लिंग बचपन से टेढ़ा होता है और कुछ पुरुषों को 40 साल के बाद ये प्रॉब्लम होती है। अगर 40 साल के बाद किसी पुरुष को लिंग में टेढ़ेपन की शिकायत होती है तो ऐसा माना जाता है की उस पुरुष को पेरोनी रोग हो गया है। जब भी किसी पुरुष का लिंग टेढ़ा हो जाता है तो उसे सेक्स के समय भी दर्द होता है और ऐसे पुरुष अपनी सेक्स लाइफ को भी अच्छे से एन्जॉय नहीं कर पाते हैं। अगर कभी भी किसी पुरुष को सेक्स करते हुए दर्द का एहसास हो तो उसे तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि यह पेरोनी रोग भी हो सकता है। वैसे तो पेरोनी रोग कुछ समय के बाद ठीक हो सकता है परन्तु अगर किसी पुरुष को सेक्स करते हुए ज्यादा प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है तो डॉक्टर की सलाह से वैक्यूम या ट्रैक्शन डिवाइस के इस्तेमाल से भी कुछ टाइम के बाद लिंग के टेढ़ेपन की प्रॉब्लम सही हो सकती है। पेरोनी रोग के और भी कुछ लक्षण है जैसे की अगर आपके लिंग में कोई गाँठ है तो भी यह एक चिंता का विषय है और इन सभी के बारे में आपको अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। हमारे समाज में कभी भी सेक्स से सम्बंधित बातों और रोगों के बारे में खुलकर बात नहीं की जाती, इसलिए भी ये प्रॉब्लम और ज्यादा बड़ी लगने लगती है जो की बिल्कुल भी सही नहीं है। तो आइये आज हम इस लेख में बताते हैं कि टेढ़े लिंग के क्या नुक्सान हैं और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है:
नुक्सान
जैसे जैसे पुरुषों की उम्र बढ़ती जाती है उनके लिंग में भी बहुत से बदलाव होते हैं और ये बदलाव सामान्य भी हो सकते हैं और कभी कभी लिंग के टेढ़ेपन की समस्या भी हो जाती है। अगर किसी पुरुष का लिंग टेढ़ा है तो उसे सेक्स लाइफ में प्रॉब्लम होती है और सेक्स के दौरान लिंग में तकलीफ होती है।
अगर किसी पुरुष का लिंग मुड़ा हुआ है तो इसका मतलब उसे पेरोनी रोग है । पेरोनी रोग के पुरुषों को इरेक्टाइल डिसफंक्शन की प्रॉब्लम भी हो सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण सिर्फ और सिर्फ तनाव है क्योंकि पहले से ही पुरुष को लिंग के टेढ़े हो जाने का तनाव है और इस तनाव की वजह से उसे और भी बहुत सी प्रॉब्लम्स हो सकती है।
अगर किसी पुरुष का लिंग टेढ़ा हो जाता है तो उसे मसल में भी एक अजीब तरह की सिकुड़न का एहसास हो सकता है और मसल कमज़ोर होने लगती है।
लिंग के टेढ़े हो जाने की वजह से ब्लड का सर्कुलेशन भी सही दिशा में नहीं हो पाता और इस से लिंग के साइज़ पर भी प्रभाव पड़ता है और लिंग की लम्बाई और मोटाई कम हो जाती है।
टेढ़े लिंग को कैसे ठीक करें
सबसे पहले जब भी आपको लिंग से सम्बंधित कोई भी प्रॉब्लम हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। पेरोनी रोग के उपचार से पहले डॉक्टर ये जानने की कोशिश करेगा की ये रोग आपको कब से है क्योंकि हो सकता है की आपको ये रोग जेनेटिकल से हो यानि की आपके परिवार में भी आपके फादर या ग्रैंड फादर को ये रोग हो।
सही कारण जान लेने के बाद ही डॉक्टर पेरोनी का इलाज शुरू करते हैं।
पेरोनी के इलाज के लिए डॉक्टर कुछ दवाओं की भी सलाह देते हैं जैसे की पेंटोक्सिफाइलिन, इस दवा को डेली एक महीने लगातार लेने पर लिंग में टेढ़ेपन की प्रॉब्लम सही हो सकती है ।
कोलेजिनेज़ दवा को लेने से लिंग में जमा हुए कोलेजन को खत्म किया जा सकता है और लिंग में दर्द को भी कम किया जा सकता है।
प्लेक रिमूवल एक प्रकिया होती है जिसमे प्लेक या स्कार वाले सेल्स को लिंग से निकाल दिया जाता है। इसके बाद उस जगह को अन्य स्वस्थ सेल्स से भर दिया जाता है।
अगर किसी पुरुष के लिंग में टेढ़ापन है तो सबसे पहले यह जानने की ज़रूरत है कि यह कितना ज्यादा है और इसमें घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसका इलाज संभव है और डॉक्टर के परामर्श से इसे ठीक किया जा सकता है। आपको यह पता होना चाहिए की आपको कब डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत है और आपकी प्रॉब्लम कितनी गंभीर है। जब भी आपको इरेक्शन में तकलीफ हो या लगातार दर्द हो तो आपको डॉक्टर से सलाह ज़रूर लेनी चाहिए।