लिंग के टेढ़ेपन के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, उपचार और परहेज
लिंग के टेढ़ेपन के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, उपचार और परहेज – Ling ke tede pan ko kese dur kre
लिंग में टेढ़ापन बहुत से कारणों से हो सकता है जैसे जब पुरुष व्यस्क होते जाते हैं तो उनके लिंग में बहुत सारे बदलाव होते हैं तो इन्ही बदलाव की वजह से लिंग का ऊपर का सिरा मुड़ सकता है। अगर लिंग में कोई बदलाव नहीं होता तो लिंग में टेढ़ापन, लिंग पर चोट लगने की वजह से भी हो सकता है। पुरुषों के मन में अपने लिंग के आकार को लेकर बहुत चिंता रहती है और इसी वजह से वो हमेशा तनाव में रहते हैं और तनाव में रहने की वजह से उन्हें और भी रोग हो सकते हैं जैसे कि शीघ्रपतन या लिंग में वीर्य की क्वालिटी में बदलाव आदि। आजकल सभी की ज़िन्दगी में बहुत सारी जिम्मेदारियाँ हैं और इन्ही सब जिम्मेदारियों की वजह से पुरुष तनाव में रहते हैं। लिंग से सम्बंधित किसी भी रोग के लिए डॉक्टर से सलाह लेना बहुत ज़रूरी है। अगर आपको लिंग में टेढ़ेपन की प्रॉब्लम है तो बिल्कुल भी ना घबराएं क्योंकि इसका इलाज़ हो सकता है। अगर आपको लिंग में टेढ़ेपन की प्रॉब्लम है तो आपको सेक्स लाइफ में भी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि हो सकता है कि आपको सेक्स करते समय तकलीफ हो और आपकी पार्टनर को संतुष्टि न हो पाए। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की लिंग के टेढ़ेपन के लक्षण, इलाज़ और परहेज़ क्या हो सकते हैं तो चलिए:
लिंग के टेढ़ेपन के लक्षण – ling ke tedhe pan ke laksan
जब भी आपको यह एहसास हो कि आपके लिंग के ऊपरी सिरे में मुड़ाव है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको लिंग में टेढ़ेपन की प्रॉब्लम है। लिंग में यह बदलाव धीरे धीरे ही होता है।
जब भी आपको सेक्स करते हुए परेशानी हो या फिर दर्द हो तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरुरत है।
कुछ परिस्थितियों में ऐसा भी हो सकता है की पुरुषों के लिंग में भी बदलाव होने लगते हैं यानि की अगर आपको लगे कि आपका लिंग थोड़ा छोटा हो गया है या सिकुड़ गया है तो यह भी लिंग के टेढ़ेपन का एक लक्षण है क्योंकि पेरोनी में लिंग के आकार में भी बदलाव होता है।
लिंग के टेढ़ेपन कारण – ling teda hone ka karan
अगर लिंग के ऊपरी हिस्से में कोई चोट लग जाए तो भी लिंग के आकार में बदलाव हो सकते हैं।
कभी कभी दवाओं का भी गलत असर हो जाता है जिस से बॉडी की मसल्स और लिंग के आकार पर असर होता है।
आजकल सभी की लाइफ में बहुत बदलाव हो गए हैं जिस से लोगों की लाइफ में तनाव बहुत बढ़ गया है और तनाव बढ़ जाने की वजह से लिंग के आकार में धीरे धीरे बदलाव होने लगते हैं।
लिंग के टेढ़ेपन का सबसे बड़ा कारण है ड्रग्स लेना और शराब का सेवन करना। शराब में कुछ हानिकारक तत्व होते हैं जिसके कारण बॉडी में बदलाव हो सकते हैं।
लिंग के टेढ़ेपन के इलाज़ – tede ling ko sidha krne ke elaj
खून की जांच
इसके इलाज के लिए खून की जांच की जाती है और टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन के लेवल का पता लगाया जाता है और उसके बाद टेस्टोस्टेरोन को बॉडी में बैलेंस करने के लिए कुछ दवाओं का उपयोग ही बेस्ट होता है। खून की जांच इसलिए की जाती है की कहीं पेशेंट को शीघ्रपतन की प्रॉब्लम न हो।
लिंग के टेढ़ेपन दवा – ling ke tedapan dur karne ki dva
सभी लक्षणों की जांच करने के बाद लिंग के टेढ़ेपन में सुधार करने के लिए पेंटोक्सिफाइलाइन या कोलेजनेज़ क्लोस्ट्रीडियम हिस्टोलिटिकम (ज़ियाफ्लेक्स) दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
Bigjack ling ke tedhe pan ko dur karne ki dava
अगर आपको लिंग में टेढ़ेपन की प्रॉब्लम है और सेक्स करते हुए अगर तकलीफ होती है तो आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है जिसके लिए आपको कुछ टेस्ट कराने होंगे और हॉर्मोन लेवल की भी जांच करनी होगी। अगर आप ऐसी किसी प्रॉब्लम से गुज़र रहें हैं तो किसी भी तरह का तनाव या चिंता ना करें क्योंकि इस से आपको एंग्जायटी की भी प्रॉब्लम हो सकती है।